बिहार सरकार ने IAS अधिकारियों का किया बड़ा तबादला, कई विभागों में अहम बदलाव — नई अधिसूचना जारी

पटना। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज 30 नवंबर को बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी। नई पोस्टिंग राज्य के प्रशासनिक ढांचे पर सीधे असर डालेगी।
यह अधिसूचना बिहार राज्यपाल के आदेश पर सरकार के सचिव मो. सोहैल द्वारा जारी की गई है।

सरकार ने कहा कि इन बदलावों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाना है।

मुख्य बदलावों पर एक नजर

सीके अनिल बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नए प्रधान सचिव

1991 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी सीके अनिल को परामर्श पद से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
यह बदलाव विभाग के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि भूमि सुधार और रजिस्ट्रेशन से जुड़े मसलों में तेज कार्यवाही की जरूरत थी।

दीपक कुमार सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी — बने महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त

1992 बैच के अधिकारी दीपक कुमार सिंह, जो पहले ग्रामीण कार्य विभाग में अपर मुख्य सचिव थे, अब नए पद पर नियुक्त किए गए हैं।
उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में महानिदेशक-सह-मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है। यह पद राज्य की प्रशासनिक पारदर्शिता और जांच प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मिहिर कुमार सिंह बने बिहार के नए विकास आयुक्त

1993 बैच के अधिकारी मिहिर कुमार सिंह, जो उद्योग व परिवहन विभाग सहित कई अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, को अब बिहार का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।
विकास आयुक्त का पद राज्य की योजनाओं, विकास कार्यों और नीति क्रियान्वयन में सबसे प्रभावी माना जाता है।

उद्योग विभाग में बड़ा बदलाव — कुंदन कुमार बने नए सचिव

आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार, जो नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थानिक आयुक्त के पद पर थे, को उद्योग विभाग का नया सचिव बनाया गया है।
वे अपने पुराने अतिरिक्त प्रभार भी जारी रखेंगे, जिससे उद्योग विभाग में कार्य गति बढ़ने की उम्मीद है।

बी कार्तिकेय धनजी का अतिरिक्त भार कम

उद्योग विभाग में सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहे आईएएस बी कार्तिकेय धनजी को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
हालाँकि, उनके पास अन्य मौजूदा प्रभार पहले की तरह रहेंगे।

अन्य प्रमुख बदलाव

संजय कुमार सिंह को मिला नया अतिरिक्त दायित्व

वाणिज्य-कर विभाग में सचिव संजय कुमार सिंह को अब अतिरिक्त रूप से गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रमंडलीय आयुक्तों का फेरबदल — दो कमिश्नरों की अदला-बदली

  • दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर अब तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
  • तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राज कुमार को परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाकर पटना मुख्यालय बुलाया गया है।
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…