पूर्णिया से बिहार को मिला 40 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

पटना, 15 सितम्बर 2025।पूर्णिया जिला के सिकंदरपुर स्थित एसएसबी ग्राउंड में सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे।


किन-किन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और उद्घाटन?

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रिमोट के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखी और शुरुआत की। इनमें शामिल हैं:

  • पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन और विमान सेवा की शुरुआत
  • 12 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन (बिजली, रेलवे, नगर विकास और बाढ़ नियंत्रण से संबंधित)
  • 4 ट्रेनों को हरी झंडी
  • पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट (बिहार की सबसे बड़ी निवेश वाली परियोजना)

प्रधानमंत्री का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:

  • “पूर्णिया अब देश के एविएशन मैप में शामिल हो गया है।”
  • “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास कार्य हुए हैं।”
  • “आज की ये योजनाएँ बिहार के भविष्य को नई दिशा देंगी।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा:

  • बिहार में बिजली, रेलवे और नगर विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं।
  • वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है।
  • सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ़्त बिजली देने का निर्णय लागू कर दिया गया है।
  • वर्ष 2020 में घोषित 10 लाख नौकरियाँ पूरी की गईं, अब तक कुल 39 लाख रोजगार सृजित हुए, लक्ष्य 50 लाख से 1 करोड़ रोजगार देने का है।
  • “बिहार के विकास के लिए केंद्र का सहयोग अभूतपूर्व है।”

बिहार को मिली विशेष सहायता

मुख्यमंत्री ने बताया कि:

  • जुलाई 2024 बजट में केंद्र ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष पैकेज दिया।
  • फरवरी 2025 बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट और पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहयोग की घोषणा हुई।
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी इस बार बिहार को मिली, जो गौरव की बात है।

मंच पर मौजूद दिग्गज

कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और नेता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख थे:

  • केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, किंजरापु राम मोहन नायडू
  • केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर, राजभूषण निषाद, सतीश चंद्र दूबे
  • उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा
  • जदयू अध्यक्ष संजय कुमार झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि

इस कार्यक्रम के साथ बिहार को विकास की कई बड़ी सौगातें मिलीं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…