सारण (तरैया): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सारण जिले के तरैया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और राजद उम्मीदवारों पर जमकर निशाना साधा।
शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने को लेकर शाह ने कहा,
“राजद के उम्मीदवारों की लिस्ट में शहाबुद्दीन के बेटे का नाम है, समझ लीजिए… अगर गलती की तो फिर से जंगलराज लौट आएगा।”
“सारण से विजय का शंखनाद होता है”
अमित शाह ने कहा कि सारण से चुनाव प्रचार की शुरुआत होना शुभ संकेत है।
उन्होंने कहा, “सारण से जब भी प्रचार की शुरुआत होती है, तो विजय ही विजय होती है। लालू के जंगलराज के खिलाफ हमने जो संकल्प लिया था, वही आज फिर से दोहरा रहे हैं।”
शाह ने कहा कि “20 साल पहले लालू-राबड़ी के शासन में बिहार के युवाओं को बांध कर रखा गया था।
आज नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर है।”
“एनडीए बिहार में सबसे बड़े बहुमत से बनाएगी सरकार”
गृह मंत्री ने दावा किया कि इस बार एनडीए की जीत ऐतिहासिक होगी।
उन्होंने कहा, “मीडिया वाले पूछते हैं—क्या होगा? मैं कहता हूं,
एनडीए 20 साल में सबसे बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।”
शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ रहा है,
जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं।
“बिहार को मिलेंगी चार दीपावलियाँ”
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि बिहारवासियों को इस साल चार दीपावलियाँ मनाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा —
- पहली दीपावली, जब प्रभु श्रीराम वनवास समाप्त कर अयोध्या लौटे थे।
- दूसरी दीपावली, जब जीविका दीदियों के अकाउंट में नीतीश-मोदी ने ₹10,000 भेजे।
- तीसरी दीपावली, जब 395 चीजों पर जीएसटी टैक्स घटाया गया।
- चौथी दीपावली, 14 नवंबर को जब मतगणना के बाद लालू और राहुल का “सुपड़ा साफ” हो जाएगा।
“नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया”
अमित शाह ने कहा, “नीतीश कुमार के 20 सालों के शासन में बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया गया है।
अगर आप चौथी दीपावली मनाना चाहते हैं, तो यहां की 10 की 10 सीटों पर एनडीए को जीताना होगा।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि स्थिर और सुरक्षित शासन सिर्फ एनडीए दे सकता है।


