दो चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव:6 और 11 नवंबर को होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, 14 को आएगा परिणाम

नई दिल्ली / पटना।चुनाव आयोग ने आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पहले चरण में 121 सीटों पर, और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने व्यापक तैयारियों के बाद यह तिथियां तय की हैं।

IMG 20251006 WA0136

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण पूरा कर लिया गया है और अब राज्य में 14 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की तिथि से 10 दिन पहले तक छूटे हुए नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जा सकता है।

पिछले कुछ दिनों में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के साथ लगातार समीक्षा बैठकें की हैं। आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि इस बार का चुनाव पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि “SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। नामांकन दाखिल करने के बाद जारी होने वाली सूची ही अंतिम मानी जाएगी।”

चुनाव आयोग ने साफ किया कि आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। अब किसी भी सरकारी घोषणा या नई योजना पर रोक रहेगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading