बिहार विधानसभा चुनाव-2025: भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में सुबह-सुबह प्रशासन की सख्त छापेमारी, जेल के हर हिस्से की ली गई तलाशी

भागलपुर, 31 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर प्रशासन सतर्क मोड में है। चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई न हो, इसके लिए आज तड़के सुबह विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में जिला प्रशासन की टीम ने औचक छापेमारी की।

यह अभियान सुबह करीब 5 बजे शुरू हुआ, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता भागलपुर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर-01) ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्रवाई में स्थानीय थानाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी शामिल था।

कहां-कहां हुई छापेमारी:
टीम ने जेल परिसर के हर हिस्से – कैदी बैरक, मेस, सुरक्षा चौकी और प्रशासनिक कक्षों में तलाशी अभियान चलाया।
छापेमारी का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव के दौरान जेल परिसर में किसी भी तरह की आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु, मोबाइल फोन, नशे की सामग्री या संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना था।

जेल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन और प्रशासनिक कामकाज की गहन समीक्षा की।
साथ ही जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि जेल के भीतर सभी नियमों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो।

संदेश साफ़: चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं
जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई ने प्रशासन की मंशा स्पष्ट कर दी है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि या जेल के दुरुपयोग को हर हाल में रोका जाएगा।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading