सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राहत की बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि शिक्षकों को नवंबर माह का वेतन नए वेतन निर्धारण के आधार पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। मंगलवार को आयोजित वीसी (Video Conferencing) में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में हर हाल में वेतन भुगतान पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
डीईओ संजय कुमार एक्शन मोड में
अपर मुख्य सचिव से निर्देश मिलते ही डीईओ संजय कुमार ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।
उन्होंने सभी
- प्रधानाध्यापकों (HM),
- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO)
- जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (DPO)
को आदेश दिया है कि वेतन भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई निश्चित है।
टाइमलाइन जारी: किस दिन क्या करना अनिवार्य?
वेतन और एरियर भुगतान को समय पर पूरा करने के लिए विभाग ने एक सख्त टाइमलाइन निर्धारित की है:
5 दिसंबर तक
- सभी विशिष्ट शिक्षकों को अपनी सेवा पुस्तिका (Service Book) पर वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करानी होगी।
6 दिसंबर तक
- शिक्षक अपने एरियर विपत्र (Arrear Bill) तैयार कर एचएम से हस्ताक्षर करवाकर बीआरसी के लेखापाल को सौंपेंगे।
- नए वेतनमान पर नवंबर माह का वेतन भुगतान करने का लक्ष्य भी इसी तिथि को रखा गया है।
8 दिसंबर तक
- सभी बीईओ प्राप्त विपत्रों की जांच कर उन्हें डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा कराएंगे।
10 दिसंबर तक
- कैंप मोड में सेवा पुस्तिका पर वेतन निर्धारण की प्रविष्टि की जाएगी।
- अन्य प्रकार के एरियर बिल भी इस तिथि तक डीपीओ को जमा होंगे।
3 दिनों में भुगतान सुनिश्चित
डीपीओ कार्यालय में विपत्र प्राप्त होने के बाद उनकी जांच की जाएगी और अधिकतम तीन दिनों के भीतर संबंधित शिक्षकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी।
इस आदेश के बाद शिक्षकों में संतोष और खुशी की लहर देखी जा रही है।


