मुख्य चुनाव आयुक्त की बड़ी घोषणा: बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले, हर उम्मीदवार की फोटो अब रंगीन होगी

पटना | 05 अक्टूबर 2025:मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव संविधान के अनुसार और पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) और 38 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव इससे पहले होंगे।

सीईसी ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने कई तकनीकी सुधार और डिजिटल इनिशिएटिव्स लागू किए हैं।

पहली बार बूथ स्तर के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। SIR (Special Intensive Revision) 24 जून 2025 को शुरू हुआ था और समय पर पूरा भी कर लिया गया है,” उन्होंने कहा।


हर उम्मीदवार की रंगीन फोटो अब ईवीएम पर

चुनाव आयोग ने बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि अब हर प्रत्याशी की फोटो ईवीएम पर रंगीन दिखाई देगी।
पहले ब्लैक एंड वाइट फोटो से पहचान में दिक्कत आती थी। अब फोटो, नाम और सीरियल नंबर स्पष्ट और रंगीन फॉन्ट में होंगे ताकि मतदाताओं को किसी तरह की भ्रम की स्थिति न रहे।


डिजिटल प्लेटफॉर्म और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में पहली बार ‘One Stop Digital Platform’ लागू किया जा रहा है। इसके जरिए मतदाताओं, अधिकारियों और उम्मीदवारों से जुड़ी सभी सूचनाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया —

  • किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे
  • हर मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग की जाएगी।
  • मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी पर प्रत्याशी अपने एजेंट को बैठा सकेंगे।
  • Postal Ballot की गिनती EVM के दो राउंड शुरू होने से पहले की जाएगी।
  • चुनाव खत्म होने के बाद कितने मत पड़े, इसका डिजिटल डाटा तुरंत सार्वजनिक किया जाएगा।

बिहार चुनाव के लिए 17 नए इनिशिएटिव्स

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार बिहार चुनाव के लिए कुल 17 नए सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। इनमें प्रमुख हैं —

  • बूथ लेवल अफसरों के लिए फोटो आई-कार्ड की व्यवस्था।
  • बूथ के बाहर फोन जमा करने की सुविधा।
  • डिजिटल इंडेक्स कार्ड अब मतदान के कुछ ही दिनों में उपलब्ध होगा।
  • 22 साल बाद वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पूरा किया गया है।
  • अब वोटर स्लिप पर पूरी जानकारी होगी, जिससे मतदाता आसानी से अपना मतदान केंद्र और विवरण देख सकेंगे।

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने अंत में भोजपुरी, मैथिली और हिन्दी में लोगों का अभिवादन किया और अपील की —

लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता उत्साहपूर्वक हिस्सा ले। बिहार एक बार फिर देश को राह दिखाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading