समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
तारा चौक पर शुरू हुआ चेकिंग अभियान
चकमेहसी पुलिस को डीआईयू टीम से सूचना मिली थी कि दो अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कल्याणपुर होते हुए चकमेहसी-पूसा की ओर लूटपाट करने जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने तारा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान डीआईयू टीम के अमित कुमार और धनंजय कुमार भी पुलिस दल में शामिल हो गए।
फायरिंग के बीच अपराधी को दबोचा
चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार संदिग्धों को रोका गया तो वे पुलिस को देखकर तेजी से भाग निकले। पीछा करते हुए पुलिस दल ग्राम सोमनाहा पहुंचा। तभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाईं। इस दौरान एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि उसका साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान और आपराधिक इतिहास
पकड़े गए अपराधी की पहचान अभिषेक कुमार (पिता स्व. रविन्द्र राम, निवासी बहिलवारा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं –
- सरैया थाना कांड संख्या 22/2022 (धारा 414/34 भा.द.वि.)
- मकेर थाना कांड संख्या 188/2024 (धारा 309(4) बीएनएस)
- मकेर थाना कांड संख्या 172/2024 (PW मामला)
बरामदगी
- देशी पिस्टल – 01
- मैगजीन – 02
- जिंदा गोली – 07
- खोखा – 03
- मोटरसाइकिल – 01
पुलिस टीम होगी सम्मानित
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी वारदात टल गई। इस सराहनीय कार्य के लिए टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
- पु.अ.नि. मनीष कुमार (थानाध्यक्ष, चकमेहसी)
- पु.अ.नि. धनंजय कुमार (डीआईयू शाखा)
- पु.अ.नि. अमित कुमार (डीआईयू शाखा)
- सिपाही राजकिशोर कुमार
- टीसी सिपाही अखिलेश


