भागलपुर। जिले की महिलाओं को मशरूम उत्पादन और प्रसंस्करण की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा प्रेमशंकर प्रसाद ने कहा कि महिलाएं मशरूम उत्पादन सीखकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती हैं और दूसरों को भी सिखाकर स्वावलंबी बना सकती हैं।
यह बात उन्होंने आत्मा के प्रशिक्षण भवन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में बिहार देश में मशरूम उत्पादन में नंबर एक पर है। ग्रामीण महिलाएं रोजाना सिर्फ एक से दो घंटे देकर भी इस व्यवसाय में लाभ कमा सकती हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को कृषि आधारित स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।


