भागलपुर, 18 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सबौर प्रखंड कार्यालय से एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली का नेतृत्व प्रखंड अधिकारी और कर्मियों ने किया। रैली प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ग्रामवासियों तक पहुंची। इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व, अपने मताधिकार का प्रयोग करने और आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया।
प्रखंड अधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि 11 नवंबर 2025 को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति सजगता और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।


