भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर और खलासी घायल

भागलपुर, 7 अक्टूबर 2025: जिले के विक्रमशिला सेतु पर बुधवार सुबह एक भयंकर ट्रक हादसा हुआ। ओवरटेक के प्रयास के दौरान दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर शेर मोहम्मद और खलासी मोहम्मद अख्तर आलम घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, शेर मोहम्मद, जो बेतिया जिले के बोखरिया के रहने वाले हैं, मिर्जा चौकी से सामान लोड करके बेतिया जा रहे थे। जैसे ही वे विक्रमशिला सेतु पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की। बचने के प्रयास में सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई और आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में शेर मोहम्मद के दोनों पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। उनके साथ बैठे खलासी अख्तर आलम भी घायल हुए हैं। घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर की मदद की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की वजह से सेतु पर कुछ देर यातायात बाधित रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक की तलाश में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि सेतु पर वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिशें अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। प्रशासन ने ड्राइवरों से सावधानी बरतने की अपील की है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading