भागलपुर, 24 अक्टूबर 2025: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत पोस्ट कर लोगों की भावनाओं को भड़काने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्हौला थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए साइबर थाना अधिकारियों ने बताया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तकनीकी मदद से आरोपी का लोकेशन पता लगाया और उसे दबोच लिया।
साइबर थाना ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ सामग्री साझा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।


