नारायणपुर (भागलपुर)। मधुरापुर बाजार में रविवार शाम 5 से 6 बजे के बीच एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई। साईं कॉम्प्लेक्स परिसर में स्थित जायरा कॉस्मेटिक दुकान में एक ग्राहक के थैले से लगभग 15 हजार रुपए के गहने चोरी हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात एक नाबालिक लड़के ने अंजाम दी। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना का विवरण
पीड़ित ग्राहक की पहचान खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनियाचक मथुरापुर निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ग्राहक सबसे पहले परिसर में स्थित ज्वेलरी दुकान से चांदी का दो जोड़ा पायल-बिछिया और हनुमान जी का शक्ति खरीद कर जायरा कॉस्मेटिक दुकान पहुंचे।
इसी दौरान, लाल शर्ट पहने नाबालिक बच्चे ने उनके साथ दुकान में घुसकर ग्राहक के थैले में हाथ डालकर गहना निकाल लिया और फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से कैद हो गया।
पुलिस जांच
वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से नाबालिक चोर की पहचान कर उसे पकड़ा जा सकता है।


