भागलपुर : सदर अस्पताल में मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल कैंप, 202 कर्मियों ने मांगी निर्वाचन कार्य से विमुक्ति

भागलपुर, 10 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत भागलपुर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की तैयारियों के बीच, उन कर्मियों के लिए सदर अस्पताल भागलपुर में विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया जो अस्वस्थ हैं और मतदान कार्य करने में सक्षम नहीं हैं।

इस कैंप का उद्देश्य ऐसे कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच कर उनकी वास्तविक स्थिति का आकलन करना था ताकि योग्य कर्मियों को ही चुनावी ड्यूटी में लगाया जा सके। चिकित्सा जांच के लिए कुल 202 पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने आवेदन दिया, जिनकी जांच विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई।

मेडिकल कैंप में डॉ. कुंदन शर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनोज कुमार गुप्ता (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रभाकर भूषण मिश्रा (फिजिशियन), डॉ. स्वप्निल चंद्र (दंत चिकित्सक), डॉ. ज्योति कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. पंकज कुमार (फिजिशियन), तनु केसरी (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. नंदन कुमार (आई स्पेशलिस्ट), अभिषेक कुमार (सर्जन), आशुतोष कुमार (ईएनटी विशेषज्ञ) तथा डॉ. पंकज कुमार मनस्वी (मनोचिकित्सक) शामिल थे।

डॉक्टरों की टीम ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और वास्तविक रूप से अस्वस्थ कर्मियों को ही निर्वाचन कार्य से छूट देने की अनुशंसा की जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जमुई का नागी-नकटी अभयारण्य प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना, मंगोलिया से B08 कॉलर वाला राजहंस फिर लौटा

    Continue reading
    मुजफ्फरपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: BJP नेता को लगी गोली हर्ष फायरिंग से चली, अस्पताल से ही होगी गिरफ्तारी

    Continue reading