भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपनी सगी मां और पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। 32 वर्षीय पीड़िता सोनोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह न्याय के लिए पटना में महिला आयोग के कार्यालय पहुंची।
“मां मुझसे गलत काम करवाना चाहती है” — पीड़िता का आरोप
महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी मां उसे गलत काम करने के लिए दबाव बनाती है।
“मेरी मां कहती है कि तुम धंधा करके मुझे पैसे कमाकर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे बच्चों को किन्नर बना दूंगी। मुझे शक है कि मेरी मां का मेरे पति के साथ गलत संबंध है।” — पीड़िता
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां ने कुछ लोगों को उसके घर भेजकर दुष्कर्म करवाने की कोशिश की।
2016 में अधेड़ से कराई गई शादी
महिला के अनुसार, वर्ष 2016 में उसके माता-पिता ने उसकी शादी 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति से उसकी इच्छा के खिलाफ कर दी थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे—9 साल की बेटी और 6 साल का बेटा—हुए।
लेकिन पीड़िता के अनुसार पति उसके साथ लगातार मारपीट करता था, शराब पीकर गाली-गलौज करता था। इसी वजह से वह समय-समय पर मायके में आकर रहने लगती थी।
“मायके में भी नहीं मिला सहारा, उल्टा धंधा करने भेजते थे”
पीड़िता का आरोप है कि 2021 में वह मायके आ गई, लेकिन वहां भी उसे प्रताड़ना मिली।
“माता-पिता और भाई कहते थे कि कमाकर पैसे लाओ, तभी घर में रखेंगे। वे मारपीट कर मुझे धंधा करने के लिए भेजते थे, लेकिन मैं भाग जाती थी।” — पीड़िता
महिला के अनुसार, 6 महीने पहले उसने घर छोड़ दिया और दूसरे स्थान पर जाकर पहले भीख मांगकर और बाद में खिलौने बेचकर जीवनयापन करने लगी।
बैंक लोन और धोखे का आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता ने उसके नाम पर 1 लाख रुपये का बैंक लोन ले लिया है, जिसकी वसूली के लिए बैंक बार-बार फोन कर रहा है।
पिता ने आरोपों को खारिज किया
महिला के पिता ने बेटी के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया।
“बेटी के आरोप झूठे हैं। हम उसका घर बसाना चाहते थे, लेकिन वह मनमर्जी करती है। बच्चों के जन्म के बाद भी उसके व्यवहार में सुधार नहीं हुआ।” — पिता
पिता ने दावा किया कि बेटी कई बार पति को छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी। उसके दोनों बच्चे अभी दादा-दादी के पास ही रह रहे हैं।
“महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं” — पंचायत प्रतिनिधि
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि परिवार पढ़ा-लिखा है और महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके अनुसार, महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
महिला आयोग ने पक्षकारों को भेजा समन
बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा ने बताया:
“महिला ने आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता, भाई और पति उससे गलत काम करवाना चाहते हैं और उसके नाम से लोन भी लिया गया है। सभी संबंधित पक्षों को समन भेजा गया है। सभी की बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


