भागलपुर | 14 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में तैयारियों की समीक्षा के तहत भागलपुर जिले के बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अजय डोके (IRS-IT) ने मंगलवार को भागलपुर मीडिया सेंटर में संचालित एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मीडिया कोषांग-सह-एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी और संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने व्यय प्रेक्षक को कोषांग के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लैपटॉप के माध्यम से कार्यपालक सहायकों द्वारा सोशल मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल की सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही टीवी स्क्रीन के जरिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि चुनाव आचार संहिता से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के दौरान प्रेषक अधिकारी ने कार्यपालक सहायकों से ‘पेड न्यूज’ की पहचान और जांच प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।


