भागलपुर जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अब 8 अक्टूबर से

सैंडिश कंपाउंड में होगा उद्घाटन, करीब 3 हजार खिलाड़ियों ने कराया निबंधन

भागलपुर, 4 अक्टूबर 2025।वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत आयोजित होने वाली जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि बदल दी गई है। अब यह प्रतियोगिता 8 से 11 अक्टूबर तक सैंडिश कंपाउंड खेल परिसर समेत शहर के विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित होगी।

खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव अर्द्धवार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

निबंधन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर

जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि विद्यालयों को अपने छात्र-छात्राओं का निबंधन 4 अक्टूबर तक करना अनिवार्य था। सभी आवेदन पत्र विद्यालय प्रधान के नामित शिक्षक अथवा कर्मचारियों के अग्रसारण पत्र के साथ ही स्वीकार किए गए।

तीन आयु वर्ग में मुकाबले

प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में होगी। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। एक खिलाड़ी केवल एक ही खेल में भाग ले सकेगा।

  • क्रिकेट को छोड़कर सभी दलिए खेलों में पूरी टीम के आवेदन पर ही फॉर्म स्वीकार होंगे।
  • क्रिकेट के लिए प्रतियोगिता की जगह चयन ट्रायल होगा और उसी आधार पर टीम का गठन किया जाएगा।

दस्तावेज अनिवार्य

सभी खिलाड़ियों को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड और पिछले वर्ष की अंक-पत्र की प्रति जमा करनी जरूरी है। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर होगी।

3000 से अधिक खिलाड़ी करेंगे भाग

अब तक लगभग 3 हजार खिलाड़ियों ने निबंधन कराया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने कई समितियों का गठन कर दिया है। उद्घाटन समारोह 8 अक्टूबर को सैंडिश कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित होगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading