भागलपुर। बिहार के परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में 10 जुलाई को हुई राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कई स्वास्थ्य केंद्रों की लापरवाही उजागर हुई। निरीक्षण में पाया गया कि कई संस्थानों में थर्मामीटर तक उपलब्ध नहीं हैं और जरूरी उपकरणों का रखरखाव भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है।
बैठक में यह भी बताया गया कि कई जगहों पर एंबुलेंस सेवा के लिए डीजल और ड्राइवर की कमी का बहाना बनाया गया।
इस पर गंभीरता दिखाते हुए भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने जिले के सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को पत्र लिखकर आवश्यक उपकरणों के समुचित रखरखाव का निर्देश दिया है।


