भागलपुर: वंदे भारत ट्रेन से टकराया जानवर, ट्रेन में हल्का डेंट, पथराव की अफवाह

भागलपुर।भागलपुर-मंदारहिल रेल सेक्शन में रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस से एक जानवर टकरा गया। घटना के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में हल्का डेंट आने की सूचना है। हालांकि ट्रेन के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और यह गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

पथराव की अफवाह

घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया कि ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया। हालांकि इस बारे में भागलपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि रविवार को ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की घटना हुई थी, जिसे लेकर कार्रवाई भी की गई है।

लोगों को जागरूक करने का अभियान

रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस रूट पर पशुओं को पटरियों पर छोड़ने से रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए कई बार अभियान चलाया गया है। बावजूद इसके ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। रेल अधिकारी लगातार स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों से सहयोग की अपील कर रहे हैं ताकि ट्रेन परिचालन सुचारू और सुरक्षित बना रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *