बांका, 6 सितम्बर 2025 – जिले के जगतपुर में बने सिंचाई विभाग के पुराने खंडहर भवनों के पास शुक्रवार को एक गड्ढे से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अंकित कुमार झा के रूप में हुई है।
मृतक की पहचान
- अंकित कुमार झा, उम्र 22 वर्ष
- मूल निवासी: मुंगेर जिला, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव
- वर्तमान: बचपन से ही ननिहाल जगतपुर मुहल्ला में रहकर पढ़ाई करता था
- पिता: संजय झा (बांका कचहरी में टाइपिस्ट)
- माता: गुड़िया देवी
- अंकित दो भाइयों में सबसे छोटा था
हत्या का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंकित की हत्या उसके ही एक दोस्त ने की है। इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस की कार्रवाई
- पुलिस ने आरोपी के माता-पिता को हिरासत में लिया है।
- एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि नामजद चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- मुख्य आरोपी भोलू और उसका एक अन्य साथी अभी फरार हैं।
- पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।


