भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में बांग्लादेशी प्रशंसक के साथ मारपीट

ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच में मेहमान टीम के प्रशंसक टाइगर रूबी के साथ सी बालकनी में कुछ दर्शकों ने मारपीट की है। चोट ज्यादा लगने पर पुलिस की टीम ने बांग्लादेशी प्रशंसक को एंबुलेंस में बैठा कर अस्‍पताल ले गई है।

हालांकि पुलिस के मुताबिक बांग्लादेश के प्रशासक के साथ मारपीट नहीं की गई है बल्कि डिहाइड्रेशन की वजह से वह बीमार हुआ है।

बता दें कि चेन्नई टेस्ट में 280 रन की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ रही है। भारत का इरादा एक बार फिर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने का है। अब तक बांग्लादेश भारत में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है और हर सीरीज भारत ने एकतरफा अंदाज में जीती है।

इससे पहले भारत ने 2017 में बांग्लादेश को 1-0 से और 2019-20 में 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था और अब कानपुर में भी रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम करने उतरेगी। चेन्नई में जिस तरह से भारतीय टीम ने वापसी की थी, उससे उसके टेस्ट क्रिकेट में दबदबे का पता चलता है और उसकी नजरें स्वदेश में लगातार 18वीं सीरीज जीतने पर लगी हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    Continue reading
    बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान में बड़ा भंडाफोड़, ओवरब्रिज के नीचे मिला 50 लाख की महुआ शराब का जखीरा

    Share बेगूसराय। शहर में चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को उस समय एक बड़े ‘शराब कांड’ में बदल गया, जब प्रशासनिक टीम लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे पहुंची। यहां…

    Continue reading