भागलपुर। जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुराने विवाद को लेकर काजीचक महेशखुट (खगड़िया) निवासी बैजू चौधरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, तेज बारिश के बीच बैजू चौधरी अपने घर के पास बासा पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे तीन लोगों ने उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बैजू को परिजन आनन-फानन में JLNMCH भागलपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे आदर्श चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 में उनके परिवार का विवाद हुआ था, जिसमें गौरव कुमार, सौरभ कुमार, शंभू चौरसिया और संजय चौरसिया शामिल थे। आदर्श का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर उनके पिता की हत्या की साजिश रची और चाकू से हमला किया।
आदर्श ने पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया और कहा – “हमने पहले ही महेशखुट थाना पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अगर समय रहते कार्रवाई होती तो आज पिताजी जिंदा होते।”
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। गांव में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


