लेसी सिंह का हमला, कहा- बाढ़ पर माखौल बनाने वालों को बोलने का कोई अधिकार नहीं

बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे सवालों का बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Lacey Singh) ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने कार्यकाल के कार्यों का जवाब देना चाहिए। उनके राज में उनके नेता कहते थे कि बाढ़ आया है, मछली खाओ। लोगों का माखौल उड़ाया जाता था। अब जब सरकार तत्पर है तो उन्हें सरकार के कार्यों पर बोलने का अधिकार नहीं है।

‘नेपाल से आने वाले पानी से लोग परेशान’
दरअसल, तेजस्वी यादव ने राजद के सभी कार्यकर्ताओं को बाढ़ क्षेत्र में मुस्तैद रहने के लिए कहा था।  जदयू कार्यालय में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि आज सरकार और पूरी सरकारी मशिनरी निदान में लगी हुई है। उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाले पानी से लोग परेशान हैं। सीएम लगातार नजर बनाए हुए हैं। पानी आने से स्थिति थोड़ी बिगड़ी ही है। अब इसके समाधान में केंद्र और राज्य सरकारें जुटी हुई हैं।

‘स्मार्ट मीटर की मॉनिटरिंग सीएम नीतीश कुमार खुद कर रहे’
वहीं, राजद की तरफ से प्रीपेड मीटर के खिलाफ आंदोलन करने पर लेसी सिंह ने कहा कि ये विपक्ष का कैसा आंदोलन है, विपक्ष के नेता ही गायब हैं। ये किस तरह का आंदोलन उनका है और जनता के मुद्दों को लेकर वे कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं। स्मार्ट मीटर की मॉनिटरिंग सीएम नीतीश कुमार खुद कर रहे हैं। ये निरंतर सुधार करने की चीज है। प्रीपेड मीटर को लेकर लोगों के भ्रम और शिकायतों को दूर किया जा रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…