पटना।ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक चौधरी ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को ₹100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। चौधरी ने कहा कि पीके के लगाए सभी आरोप निराधार और भ्रामक हैं।
डॉ. चौधरी ने साफ कहा कि यह आरोप प्रशांत किशोर की घबराहट और बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने पीके पर मानहानि का केस दायर किया था, जिसके तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने 17 अक्टूबर को किशोर को पेश होने का आदेश दिया है।
क्या कहा चौधरी ने?
- पीके ने जिस 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का हवाला दिया है, वह पूरी तरह झूठ है।
- उनकी सांसद बेटी पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगाकर छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।
- बेटी शाम्भवी चौधरी ने 21 फरवरी, 2021 को अपनी वैधानिक आय और संसाधनों से संपत्ति खरीदी थी, जिसे चुनावी शपथ पत्र में भी दर्शाया गया है।
- पत्नी नीता केसकर चौधरी और समधन अनीता कुणाल के बीच किसी तरह का बैंकिंग लेन-देन का दावा भी गलत और भ्रामक है।


