पटना में अरिजीत सिंह का प्रोग्राम रद्द, अमित शाह के बिहार दौरे से कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

राजधानी पटना में 10 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का प्रोग्राम होने जा रहा था, जो अब रद्द हो गया है. दर्शक बेसब्री से उनके इस प्रोग्राम का इंतजार कर रहे थे. अरिजीत सिंह को सुनने के लिए दर्शकों ने टिकट भी जमकर बुक किया था. दरअसल 10 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ देश के कई राज्य के मुख्यमंत्री पटना आ रहे हैं. वीआईपी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है।

मायूस हुए अरिजित के फैंस:अरिजीत सिंह के कार्यक्रम और उनके गाने को सुनने के लिए पटना के युवाओ में काफी उत्साह था. पटना वासी अब अरिजीत सिंह को 10 दिसंबर को नहीं सुन सकेंगे, जिसे लेकर उनके फैंस में काफी मायूसी है. अब सिंगर के फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. बता दें कि 10 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में अरिजीत सिंह का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन अब अगले साल 2024 में डेट सुनिश्चित करके बताया जाएगा।

br pat 03 singar arjit singh program cancel 03122023173057 0312f 1701604857 24

जल्द होगी नई तारीख जारी: बताया जा रहा है कि जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. नई तारीख की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी. वहीं 10 दिसंबर के लिए खरीदे गए सभी टिकट 2024 में पुनर्निर्धारित संगीत कार्यक्रम के लिए वैध रहेंगे. नए वीआईपी जोन और आगे की सीटों के लिए बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. अपने टिकटों के संबंध में किसी भी पूछताछ के लिए पेटीएम इनसाइडर ग्राहक सेवा टीम से संपर्क कर सकते है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Continue reading
बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *