बिहार में फिर हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन इंजन में लगी आग, रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी

बिहार में एकबार फिर बड़ा हादसा हुआ है, जहां ट्रेन के इंजन में आ गयी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। ये घटना किशनगंज के तेघरिया रेल फाटक के पास की है, जहां राधिकापुर-सिलीगुड़ी DMU ट्रेन में आग लग गयी। इस घटना के बाद रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।

बताया जा रहा है कि ट्रेन करीब 12 बजकर 10 मिनट पर किशनगंज स्टेशन से खुली थी, तभी इंजन के ऊपर धुआं उठता देखकर लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगा दिया। आग लगने की सूचना जैसे ही रेल प्रशासन को मिली। मौके पर रेल कर्मी पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि ट्रेन किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी, तभी इंजन से धुआं उठता देख इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी गई। हालांकि अगलगी की इस घटना में अबतक जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है। एसएसबी के जवान भी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस दौरान रेल परिचालन पूरी तरह बाधित रहा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…