पवन सिंह की हरकत पर भड़की अंजलि राघव, कहा- भोजपुरी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा

लखनऊ में हाल ही में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने बिना सहमति के अंजलि की कमर को छू लिया। इस हरकत के बाद पवन सिंह सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आ गए हैं।

अंजलि राघव का बड़ा बयान

वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि राघव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह घटना उन्हें अंदर से झकझोर गई है। उन्होंने कहा, “पब्लिक में किसी भी महिला को बिना उसकी इजाजत छूना बेहद गलत है। पहले तो मुझे लगा मेरी साड़ी या ब्लाउज का टैग दिख रहा है इसलिए पवन सिंह ने ऐसा कहा, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था। तब मुझे बहुत बुरा लगा और गुस्सा भी आया।”

उन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त मंच पर वह मुस्कुराती हुई नजर आईं, जिस पर लोगों ने सवाल उठाए। अंजलि ने साफ किया कि उन्होंने मंच पर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी और सोचा था कि बाद में इस मामले को सुलझाया जाएगा।

पवन सिंह पर जमकर बरसी अंजलि

अंजलि ने कहा कि उन्हें इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातार संदेश मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ही दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि असलियत इसके उलट है। उन्होंने कहा, “अगर यही घटना हरियाणा में होती तो मुझे जवाब देने की जरूरत ही नहीं पड़ती। वहां की पब्लिक खुद जवाब दे देती।”

भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

इस विवाद के बाद अंजलि राघव ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “कलाकार होने के नाते मैंने नई चीजें ट्राई करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन अब मैं इसमें काम जारी नहीं रखूंगी। मैं हरियाणा और अपने परिवार के साथ ही खुश हूं।”

पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ीं

यह पहला मौका नहीं है जब पवन सिंह विवादों में घिरे हों। इस घटना के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई जा रही है। कई यूजर्स उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…