नाथनगर से अनिकेत यादव ने ठुकराया जन सुराज का टिकट, अब जेडीयू नेता अजय राय को मिला मौका

भागलपुर | नाथनगर विधानसभा सीट पर राजनीतिक समीकरण अचानक बदल गए हैं।सूत्रों के अनुसार, जन सुराज पार्टी ने नाथनगर से आरजेडी के युवा नेता अनिकेत यादव को टिकट देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया।

खबर है कि अनिकेत यादव के मना करने के बाद, पार्टी ने तुरंत जेडीयू से जुड़े रहे नेता अजय राय को अपना नया उम्मीदवार घोषित कर दिया। जन सुराज के इस फैसले ने नाथनगर की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अनिकेत यादव ने टिकट न लेने का निर्णय “महागठबंधन की एकजुटता बनाए रखने” के लिए लिया। बताया जाता है कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि

 “मैं किसी भी ऐसे राजनीतिक प्रयास का हिस्सा नहीं बनूंगा, जो तेजस्वी यादव जी या महागठबंधन को नुकसान पहुँचा सके।”

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़, यादव समाज ने भी अनिकेत यादव के फैसले का समर्थन किया है और जन सुराज के उम्मीदवार अजय राय को समर्थन न देने का निर्णय लिया है।

यादव समाज के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा

“जहां अनिकेत यादव नहीं, वहां हमारा वोट नहीं जाएगा।”

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस घटनाक्रम से जन सुराज को नाथनगर में बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि यहां यादव मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। दूसरी ओर, अनिकेत यादव के इस कदम ने उन्हें यादव समाज में और मज़बूत समर्थन दिलाया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading