सारण जिले के तालाब में किसी अज्ञात ने डाला जहर; सात लाख रूपये की मछलियां मरीं

सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड के आतानगर गांव स्थित टोला बेला के मंदिर के तालाब में जहर डालकर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 7 लाख रुपये की मछलियों को मार दिया गया। इस बाबत मछली पालक सवाली राउत ने इसुआपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है।

उसमें कहा है कि वह मंदिर के तालाब को किराए पर लेकर उसमें मछली पालन का कार्य करते हैं । गुरुवार की सुबह जब वह उठकर तालाब पर आए तो देखा कि उनके तालाब में सारी मछलियां मरी पड़ी हैं। यह देख उनके होश उड़ गए।

कर्ज पर पैसा लेकर मछली पालन का काम करने वाले सवाली रावत यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि अब वह साहूकारों का कर्ज कैसे देंगे। मछलियों को देखकर वह बार-बार बेहोश हो रहे थे।

मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया विजय सिंह, राजेश चौरसिया, संजय तिवारी, उपेंद्र सिंह आदि ने सवाली राउत को सांत्वना दी। इसुआपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मछलियों के मरने का कारण जांच रही थी।

सुंदरपुर गांव में एक घर से 27 लाख की संपत्ति चोरी

दरियापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी विकास कुमार राय के घर में मंगलवार की रात पिछले हिस्से से घुसे चोरों ने सात लाख नकद के अलावा लगभग 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने व चांदी के जेवर की चोरी कर ली।

इस मामले में गृहस्वामी विकास कुमार राय ने अज्ञात के खिलाफ दरियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि घर के पीछे तरफ से प्रवेशकर चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व जेवर की चोरी की। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में शराबबंदी पर बड़ा सवाल: 11 महीने में 1.42 लाख लीटर शराब जब्त, 2963 गिरफ्तार

    Continue reading
    वैशाली में 15.60 लाख की लूट का खुलासा, फ्लिपकार्ट कर्मी ही निकला मास्टरमाइंड — तीन गिरफ्तार

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *