सीतामढ़ी में 8वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, दो नामजद आरोपी; आक्रोश में उतरे लोग

बिहार के सीतामढ़ी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। डुमरा थाना क्षेत्र के नहर चौक के पास मंगलवार रात 8वीं के छात्र रिपु कुमार (16) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेजकर जांच के लिए एफएसएल की टीम बुला ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है।


शाम 4 बजे आखिरी बार देखा गया था छात्र

मृतक रिपु कुमार, पिता सीताराम राय, निवासी भीसा गांव, शाम 4 बजे गांव के पीपल के पेड़ के पास दोस्तों संग खेलता हुआ देखा गया था। चाचा रामसागर राय ने बताया कि काम से लौटते ही उन्हें हत्या की सूचना मिली।

“कोई विवाद नहीं था। दो महीने पहले रामबाबू राय ने घर आकर धमकी दी थी, लेकिन अंदाज़ा नहीं था कि भतीजे की हत्या हो जाएगी।”
— रामसागर राय, मृतक के चाचा


दो महीने पहले मिली थी धमकी

परिजनों के अनुसार, दो महीने पहले गांव के ही रामबाबू राय घर आया था और रिपु को ढूंढते हुए धमकी दी थी—
“अपने बच्चों को समझा लो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।”

परिवार का कहना है कि रिपु नाबालिग था और किसी विवाद में शामिल नहीं था।


मां ने फांसी की मांग की

घटना के बाद से मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा—

“मेरे बेटे के कातिल को फांसी चाहिए। अदालत में मेरी आंखों के सामने फांसी दी जाए। पुलिस घूस लेकर मामले दबा देती है।”


लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम

हत्या के बाद क्षेत्र के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। उन्होंने टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मौके पर पहुँचकर भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटी रही।


गोली लगने के बाद डेढ़ घंटे पड़ा रहा छात्र

सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया—

“रिपु घर के सामने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी उसे गोली मारी गई। करीब डेढ़ घंटे वह वहीं पड़ा रहा। मौत होने पर शव को नहर चौक के पास फेंक दिया गया था।”

मेहसौल थाना की गश्ती टीम ने शव देखा और स्थानीय लोगों की मदद से पहचान कराई।


दो नामजद समेत कई अज्ञात पर FIR दर्ज

एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई सामान जब्त किए हैं। परिजनों के बयान पर दो लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं।

“एसआईटी जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
— राजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Sumit ZaaDav

    Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…