नई दिल्ली/पटना।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को दिल्ली में बिहार भाजपा की अहम बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे (Seat Sharing), चुनावी रणनीति और संगठनात्मक समीकरण जैसे मुद्दों पर मंथन होगा।
बैठक में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
सूत्रों के मुताबिक बैठक में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे। इसके अलावा बिहार भाजपा प्रभारी विनोद सिंह तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ भी मौजूद रहेंगे।
क्यों अहम है यह बैठक?
15 सितंबर के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है। ऐसे में 3 सितंबर की बैठक को भाजपा के लिए रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार—
- भाजपा की ओर से कराए गए विभिन्न सर्वे रिपोर्टों की समीक्षा
- विधायकों के क्षेत्र में सत्ता विरोधी लहर (Anti-Incumbency) का आकलन
- गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा
- बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की योजना
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बैठक के बाद भाजपा और एनडीए में सीटों के बंटवारे की तस्वीर और साफ हो सकती है।


