अमित शाह को कुछ मालूम है ….लोकसभा चुनाव को लेकर बोले लालू यादव …. नहीं जितने देंगे एक भी सीट

बिहार में एक भी सीट नहीं जीतेंगे भाजपा वाले। हम लोग उनको लोकसभा में एक भी सीट नहीं जितने देंगे। अमित शाह को कुछ मालूम है ऐसे ही बोलते रहता है। यह बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन के तरफ से तैयार हो रही रणनीति को लेकर कही है।

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव से जब यह सवाल किया गया कि – भाजपा के तरफ से बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जितने का दावा कर रही है तो आप उनको कैसे मात देंगे। उसके बाद लालू यादव ने जवाब देते हुए कहा कि- हम उनको सीट जितने देंगे तभी न वो जीतेंगे। इस बार वो लोग (भाजपा) बिहार में एक भी सीट नहीं जितने देंगे, इतना तो तय है।

वहीं, लालू यादव से जब जम्मू कश्मीर को लेकर सदन में पेश किए गए बिल और अमित शाह के तरफ से नेहरु को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- अमित शाह को कुछ मालूम है, वो कुछ भी बोलते रहता है। आज जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है। इसके वजह से ही आज देश का बुरा हाल हो गया है, उसको कुछ भी जानकारी नहीं रहता है।

उधर, विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर लालू यादव ने कहा कि- दिल्ली में बैठक होने वाली है।डेट तो तय हो ही गया है। दिल्ली में 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को मीटिंग होगी, इसमें सभी लोग शामिल होंगे। सभी मुद्दों पर बातचीत होगी, इसमें तय किया जाएगा। इसके अलावा 2024 की तैयारी को लेकर के कहा कि- हम लोग की तैयारी पूरी है और इस बार हमलोग की जीत होगी, यह तय है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Continue reading
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन, दुनिया की सबसे महंगी पुस्तक बनी आकर्षण

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *