गोपालगंज में AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। इस बार गोपालगंज में अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। गोपालगंज में हथियारबंद अपराधियों ने AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बेखौफ अपराधियों एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया को गोली मार दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। घटना नगर थाना के तुरकहा की है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

बताया जाता है कि AIMIM नेता असलम मुखिया अपने घर से थावे जंक्शन जा रहे थे। लखनऊ जाने के लिए उन्हें ट्रेन पकड़ना था लेकिन थावे जंक्शन पहुंचने से पहले ही पहले घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोपालगंज एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल इलाके में लगे  सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading
गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

Continue reading