विनेश फोगाट के बाद अब इस भारतीय बेटी की बारी, जानें कब, कहां, किससे होगा मुकाबला

पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का जलवा देखने को मिला। विनेश ने 11वें दिन 50 किग्रा भारवर्ग में महिलाओं के मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब विनेश ने भारत के लिए एक पदक भी पक्का कर दिया। ये पदल सिल्वर भी हो सकता है और गोल्ड भी। अगर फाइनल में विनेश जीत जाती हैं तो गोल्ड मेडल उनके नाम होगा, वहीं अगर फाइनल में विनेश को हार का सामना करना पड़ता है तो उनको सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।

लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस को उनसे गोल्ड मेडल की ही उम्मीद है। वहीं आज पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन भारत की दूसरी महिला पहलवान अपना दमखम दिखाने वाली है। जी हां हम बात कर रहे हैं अंतिम पंघाल की। जो आज एक्शन में होने वाली हैं।

कब और किसके साथ होगा मुकाबला

पेरिस ओलंपिक में आज महिलाओं के 53 किग्रा मुकाबले में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल का मुकाबला तुर्की का जेनेप येटगिल से होने वाला है। ये प्री क्वार्टर फाइनल मैच होगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। पंघाल का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार है। जिसके चलते अब उनको भी मेडल जीतने का दावेदार माना जा रहा है। पंघाल जूनियर विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पंघाल ने पेरिस कोटा हासिल किया था।

https://twitter.com/iambhaskarborah/status/1820795519830053169?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1820795519830053169%7Ctwgr%5E5a67e03bde800fccab21fa333e528366bb0a8fcb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Fparis-olympics-2024-antim-panghal-53kg-womens-wrestling-match-schedule-vinesh-phogat%2F814120%2F

विनेश फोगाट भी एक्शन में होंगी

पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन विनेश फोगाट में एक्शन में होने वाली है। 11वें दिन विनेश ने क्यूबा की पहलवान को सेमीफाइनल में हराने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद विनेश का फाइनल मुकाबला रात 12:20 बजे होगा। अब करोड़ों फैंस की नजरें विनेश फोगाट पर टिकी हैं। विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं। अब विनेश की भी नजरें अपने पहले ओलंपिक मेडल पर होंगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading