विपक्ष का ‘INDIA’ बनने के बाद पटना में रोड पर लगा ऐसा पोस्टर, लालू-नीतीश और राहुल के साथ ये भी, कौन-किसके नेता ?…

पटना: विपक्षी दल ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस रखा है. वहीं इसको लेकर पोस्टर के जरिए देश में सियासत शुरू हो गयी है. बिहार में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि विपक्षी दलों का गठबंधन नरेंद्र मोदी सरकार को गद्दी से उतारेगा और देश में गरीबों का राज होगा।

इस पोस्टर में इंडिया का फुल फार्म जो लिखा है उसमें डेवलपमेंटल की बजाए डेमोक्रेटिव लिखा है. इस पोस्टर के जरिए यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देना है और सभी वर्ग के कल्याण करने वाले नेता इस गठबंधन में शामिल हैं. साथ ही देश में जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, उसको लेकर भी इस पोस्टर के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता ने किया है।

पोस्टर में मुख्य रूप से चार लोगों की तस्वीर लगाई गई है. सबसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर लगाई गई है और उन्हें दलितों का सबसे बड़ा नेता बताया गया है, दलित चेहरा बताया गया है, दलितों के कल्याण करने वाले नेता के रूप में उन्हें पोस्टर में दर्शाया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Continue reading
    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *