8 साल बाद सपना साकार, दौड़ी खुशियों की ट्रेन, जानिए पाटलिपुत्र छपरा मेमू ट्रेन का शेड्यूल

काफी समय से राजधानी पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग आखिरकार बुधवार को पूरी हो गई. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन से लेकर छपरा जंक्शन के लिए एक अस्थायी मेमू ट्रेन चलाई गई है, जो त्योहारों को देखते हुए केवल 84 फेरों के लिए 31 दिसंबर तक ही चलाई जाएगी. ट्रेन चलने से लोग काफी उत्साहित हैं. उनको उम्मीद है कि जल्द ही स्थायी तौर पर पाटलिपुत्र छपरा मेमू ट्रेन की शुरुआत भी होगी.

छपरा के लिए पहली मेमू ट्रेन: पाटलिपुत्र छपरा मेमू ट्रेन में यात्रियों की भीड़ नजर आई. रेल यात्रियों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है. लोगों ने मांग की है कि इस ट्रेन स्थायी तौर पर चलाई जाए ताकि राजधानी पटना से आना-जाना आसान हो. हालांकि अभी यह ट्रेन त्यौहार के लिए अस्थाई रूप से चलाई गई है.

टाइमिंग को लेकर लोगों की शिकायत: ट्रेन के समय सारणी को लेकर लोगों में थोड़ी नाराजगी भी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह ट्रेन उल्टे समय पर चलाई जा रही है. जिस समय इस ट्रेन को छपरा से चलना चाहिए था, उस समय यह ट्रेन पाटलिपुत्र से चल रही है. इनकी मांग है कि छपरा से सुबह 6:00 या 6:30 बजे एक ट्रेन राजधानी पटना के लिए चलाई जाती तो बहुत ही अच्छा रहता.

क्या है मेमू ट्रेन का शेड्यूल?: अभी पाटलिपुत्र छपरा मेमू ट्रेन 8:30 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलती है और लगभग 11:00 बजे छपरा जंक्शन पहुंचती है. वापसी में छपरा से दोपहर 3:00 बजे खुलती है और शाम 6:00 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचती है, जो समय अनुकूल नहीं है.

“हमलोग छपरा के लिए पहली मेमू ट्रेन खुलने से काफी खुश हैं. अब पटना से आने-जाने में सहूलियत होगी. हमलोग चाहते हैं कि इसे स्थायी किया जाए. हालांकि ट्रेन के समय में थोड़ा बदलाव करना चाहिए.”- रेल यात्री

क्यों नहीं है पटना के लिए सीधी ट्रेन?: असल में छपरा जंक्शन वाराणसी डिवीजन में आता है, उसके बाद सोनपुर डिवीजन और फिर दानापुर डिविजन है. इन तीन डिविजनों और दो रेल मुख्यालय के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण आज तक छपरा वासियों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल रही थी. अब इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. जिससे स्थानीय लोग खुश हैं. उनकी मांग है कि पाटलिपुत्र छपरा मेमू ट्रेन को स्थायी तौर पर चलाया जाए.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन: बुलडोजर राजनीति, विपक्षी वॉकआउट और तेजस्वी की अनुपस्थिति रही केंद्र में

    Share बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर को पांच दिनों की बैठकों के बाद समाप्त हो गया। सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जोरदार…

    पटना हाईकोर्ट की जज गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती मधुबनी पहुंचीं, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मिथिला परंपरा में हुआ स्वागत

    Share पटना हाईकोर्ट की जज गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मधुबनी पहुंचीं। कोर्ट परिसर पहुंचने पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। साथ…