पटना/भोजपुर | बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भोजपुर जिले के चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
खाते में किस्त डालने के लिए मांगी थी रिश्वत
सूत्रों के अनुसार, भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रामजी सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि मनीष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त राशि उनके खाते में डालने के लिए घूस की मांग की है।
शिकायत का सत्यापन कराया गया और जांच के दौरान रिश्वत मांगे जाने के पर्याप्त प्रमाण मिले।
रंगे हाथ दबोचा गया
प्राथमिक आरोप सही पाए जाने के बाद पटना ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सह अनुसंधानकर्ता गौतम कृष्ण के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए फतेहपुर गांव में परिवादी के घर के बगल गुमटी के पास मनीष कुमार को 5 हजार रुपये लेते समय पकड़ लिया।
कोर्ट में पेश किया जाएगा
गिरफ्तारी के बाद आवास सहायक से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अभियुक्त को पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।


