रोहतास (बिहार)। बिहार के रोहतास जिले में मामूली नाली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस दौरान 19 वर्षीय गोल्डी कुमारी नाम की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव की है। परिजनों का आरोप है कि यह घटना डायल 112 की टीम के सामने हुई, जबकि पुलिस ने इसे खारिज किया है।
नाली को लेकर भड़का विवाद
जानकारी के मुताबिक, गांव में नाली में पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। कुछ देर बाद मामला शांत होने पर पुलिस वहां से चली गई।
लेकिन पुलिस के जाते ही दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें गोल्डी कुमारी को गले में गोली लग गई।
इलाज के दौरान युवती की मौत
घटना के बाद घायल गोल्डी कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फायरिंग में एक अन्य युवक को भी छर्रा लगने से हल्की चोटें आई हैं।
परिजनों का आरोप – ‘पुलिस के सामने चली गोली’
गोल्डी कुमारी के पिता मंटू सिंह ने कहा,
“हमारे घर के सामने नाली का पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था। डायल 112 की पुलिस मौके पर थी। तभी पड़ोसी सुनील सिंह ने गोली चला दी, जो गोल्डी के गले में लगी। पुलिस सब देखती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।”
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में यह घटना हुई, लेकिन पुलिस ने कोई तुरंत कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने किया आरोप से इनकार
शिवसागर थाना के एएसआई सुरिंदर कुमार ने कहा,
“यह घटना पुलिस के सामने नहीं हुई। टीम दोनों पक्षों में सुलह कराकर जा चुकी थी। बाद में दोबारा झगड़ा हुआ और फायरिंग हुई।”
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सुनील सिंह की ओर से तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी ने दी जानकारी
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया,
“किरहिंडी गांव में सुनील सिंह और मंटू सिंह के परिवारों में पहले से विवाद चल रहा था। आज सुबह नाली में पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ और सुनील सिंह की तरफ से फायरिंग की गई। गोली लगने से मंटू सिंह की बेटी गोल्डी कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि मामले की एफएसएल जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में हंगामा, न्याय की मांग
गोल्डी कुमारी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। उसका शव सदर अस्पताल, सासाराम में रखा गया है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


