भागलपुर/मालदा, 6 अगस्त 2025: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सतर्कता और बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया। “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत की गई यह त्वरित कार्रवाई एक यात्री की जान बचाने में सफल रही।
घटना 4 अगस्त 2025 की है, जब 13016 कविगुरु एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से प्रस्थान कर रही थी। उसी दौरान एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था। इस प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने की कगार पर पहुंच गया।
स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट/सुल्तानगंज के कांस्टेबल पापाई घोष ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत दौड़कर यात्री को पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बचा ली। यदि जरा सी भी देर होती तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
यात्री ने आरपीएफ जवान का आभार जताते हुए कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो उसकी जान जा सकती थी। कांस्टेबल पापाई घोष की इस साहसी और मानवीय कार्रवाई की हर ओर सराहना की जा रही है।
मालदा मंडल, पूर्व रेलवे ने कहा है कि आरपीएफ की टीम यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए हर समय तत्पर रहती है। “ऑपरेशन जीवन रक्षा” जैसे अभियानों के तहत यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ लगातार सक्रिय रहती है।


