अब्जुगंज में करोड़ों की रेलवे नौकरी ठगी का मामला, शंकर साह और गिरोह पर 52 युवाओं को चूना लगाने का आरोप

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज गांव में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। चुरा मिल मालिक मनीष कुमार साह ने अपने ही गांव के शंकर साह और उसके रैकेट पर भारी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पीड़ित मनीष साह के मुताबिक, शंकर साह, उसके दोनों बेटे आकाश कुमार दीप और अभिषेक कुमार, और एक फर्जी महिला अधिकारी मीनू कुमारी तथा उसका पति दीपक प्रसाद—सभी मिलकर एक संगठित गिरोह चला रहे थे। गिरोह ने उनके पुत्र सत्यम कुमार को रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और इसके एवज में 16 लाख रुपये की मोटी रकम ऐंठ ली।

तीन लाख पचासी हजार रुपये नकद लिए गए, बाकी पैसे आरटीजीएस, फोनपे और गूगलपे के माध्यम से ले लिए गए। पैसे मिलते ही इस गिरोह ने सत्यम को फर्जी रेलवे ज्वाइनिंग लेटर, फर्जी आईडी कार्ड, ट्रेनिंग लेटर और एडमिट कार्ड भी दे डाला। इतना ही नहीं—उसे रेलवे भर्ती बोर्ड, हावड़ा डिविजन के तारकेश्वर स्टेशन पर रिपोर्ट करने का निर्देश भी दिया गया।

लेकिन जैसे ही सत्यम स्टेशन पहुँचा, पूरा फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया। रेलवे अधिकारियों ने साफ कहा कि ऐसा कोई ज्वाइनिंग लेटर जारी ही नहीं हुआ है। यहां से साबित हो गया कि पूरा मामला एक संगठित ठगी रैकेट का है।

और भी चौंकाने वाली बात यह है कि—
यह गिरोह सिर्फ एक परिवार को नहीं, बल्कि पूरे बिहार में 52 युवाओं से करोड़ों रुपये वसूल चुका है।

सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट का मुख्य सरगना शंकर साह है, जो गांव में जमीन मालिक और प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा था।

मनीष साह द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि यह एक बड़े पैमाने पर चल रही संगठित ठगी है, जिसमें और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: संदिग्ध लड्डू खाने से 6 साल के दिव्यांशु और 8 माह की बहन अंशिका की मौत, गांव में दहशत

    Continue reading
    पटना में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, 60 वर्षीय चांसी राय की मौत; CCTV फुटेज सामने आया

    Continue reading