कैमूर में एंटी रोमियो टीम की बड़ी कार्रवाई, बाजारों और स्कूल–कॉलेज के आसपास सख्त चेकिंग; महिलाओं को सुरक्षा अधिकारों पर जागरूक किया गया

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम ने सोमवार को व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। टीम की नजर मुख्य बाजारों, चौराहों और शिक्षण संस्थानों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर रही। पुलिस ने बिना वजह चौराहों पर खड़े रहने या भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनावश्यक विचरण करने वाले युवकों को कड़ी चेतावनी दी और कई से गहन पूछताछ भी की।


महिला पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं को दिए हेल्पलाइन नंबर, बताया—कब और कैसे लें मदद

अभियान के दौरान महिला पुलिस बल ने बाजारों में खरीदारी कर रहीं महिलाओं और स्कूल–कॉलेज जा रही छात्राओं को विभिन्न महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि—

  • छेड़छाड़
  • पीछा करना
  • पास खड़े होकर परेशान करना
  • अवांछित व्यवहार

जैसी किसी भी स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क कैसे करें।

महिला पुलिस टीम ने यह भी समझाया कि कानून के तहत उनके कौन–कौन से अधिकार सुरक्षित हैं और ऐसी शिकायतों पर पुलिस कितनी तेजी से कार्रवाई करने के लिए बाध्य है।


“महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं” — थाना प्रभारी गिरीश कुमार

दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया—

“महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षित माहौल मिले। लगातार जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाया जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि एंटी रोमियो टीम रोजाना बाजारों, चौराहों और स्कूली क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।


क्षेत्र में सुरक्षा माहौल मजबूत, असामाजिक तत्वों पर लगाम

अभियान का असर भी दिख रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एंटी रोमियो टीम की नियमित गश्ती और कड़ी कार्रवाई से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगा है। महिलाओं और छात्राओं में भी सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

पुलिस ने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की उत्पीड़न की शिकायत पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई — देसी कट्टा के साथ सर्वेश गिरफ्तार, शराब तस्कर मुन्नीलाल साह देसी शराब और मस्केट समेत दबोचा गया

    Continue reading