मुख्य अतिथि महेश दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद
भागलपुर, सुल्तानगंज | 17 अक्टूबर 2025: सुल्तानगंज में बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष शंकर कुमार यादव ने की, जबकि मंच संचालन प्रदेश सचिव गोपाल पासवान ने संभाला।
मुख्य और विशेष अतिथियों का सम्मान
समारोह में जदयू अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष महेश दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष बेगूसराय के जितेंद्र पासवान, प्रदेश संगठन मंत्री पिंटू कुमार, प्रदेश सहायक मंत्री पंकज कुमार सिंह, और प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को फूल माला और बुकें देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का संदेश
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जो सम्मान दिया गया है, उसके लिए सभी एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ग्राम रक्षा दल की टीम एनडीए सरकार को पुनः सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की उपस्थिति
इस अवसर पर विपिन कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, अजय पासवान, राकेश कुमार, अमन कुमार, रजनी देवी, लूसी कुमारी सहित दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम ने सदस्यों के उत्साह और संगठनात्मक एकजुटता को प्रदर्शित किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जगाई।


