7 आतंकवादी गिरफ्तार: 2900 KG विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद; ISIS–जैश नेटवर्क का बड़ा खुलासा

देशभर में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ISIS से जुड़े तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद अब जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 7 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं, जो एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे।

अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश

पुलिस के अनुसार, यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGH) से जुड़ा हुआ था और भारत के कई राज्यों में सक्रिय था। आतंकियों का नेटवर्क पाकिस्तान के हैंडलरों के संपर्क में था और सोशल व एजुकेशनल प्लेटफॉर्म के जरिए फंड इकट्ठा किया जा रहा था।
पुलिस ने इसे एक ‘व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क’ बताया है, जिसमें प्रोफेशनल्स और छात्र भी शामिल थे।

2900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद

जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं:

करीब 2,900 KG IED बनाने का सामान
✅ AK-56 रायफल
✅ बरेटा पिस्टल
✅ चीनी स्टार पिस्टल
✅ सैकड़ों जिंदा कारतूस
✅ अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर और अन्य केमिकल

फरीदाबाद में पकड़े गए आरोपी डॉ. मुअज़मिल अहमद गनई के किराए के मकान से ही 360 KG अमोनियम नाइट्रेट और कई हथियार बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान

गिरफ्तार 7 आतंकियों की पहचान इस प्रकार है:

  • डॉ. मुअज़मिल अहमद गनई — पुलवामा
  • डॉ. आदिल — कुलगाम
  • आरिफ निसार डार उर्फ साहिल — श्रीनगर
  • यासिर-उल-अशरफ — कश्मीर
  • मक्सूद अहमद डार उर्फ शाहिद
  • मौलवी इरफान अहमद — शोपियां
  • जमीर अहमद अहांगर — गंदरबल

पुलिस का कहना है कि ये सभी आतंकी विदेशी हैंडलरों से नियमित संपर्क में थे और देश में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।

देशभर में फैला हुआ नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि यह आतंकी मॉड्यूल सिर्फ घाटी तक सीमित नहीं था, बल्कि:

  • हरियाणा
  • उत्तर प्रदेश
  • दिल्ली-NCR

तक इसका दायरा फैला हुआ था।
पुलिस का कहना है कि समय रहते कार्रवाई कर दी गई, नहीं तो यह नेटवर्क देश में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता था।

जांच जारी

अभी फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस आगे की पूछताछ और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
खुफिया एजेंसियाँ यह पता लगाने में जुटी हैं कि विस्फोटक सामग्री कहाँ उपयोग की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन से अंतरराष्ट्रीय लिंक सक्रिय थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…

    शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से गर्म — तेजस्वी की गैरमौजूदगी बनी मुख्य बहस

    Share पटना। बिहार विधानमंडल का इस बार का शीतकालीन सत्र भले ही दिनों के लिहाज़ से छोटा रहा हो, लेकिन उसकी राजनीतिक गर्मी किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं दिखी।…