गया एयरपोर्ट पर 7 विदेशी महिलाएं एक्सपायर वीजा के साथ पकड़ी गईं, तीन दिन में 19 यात्रियों को रोका गया

बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 7 विदेशी महिला यात्री एक्सपायर वीजा के साथ पकड़ी गई हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इनमें मलेशिया की 5 महिलाएं, जबकि सिंगापुर और थाईलैंड की एक-एक महिला शामिल हैं। सभी यात्री थाई एयर एशिया और थाई एयरवेज की उड़ानों से गया एयरपोर्ट पहुंची थीं।

इमिग्रेशन जांच में वीजा एक्सपायर पाए जाने पर सभी को एयरपोर्ट परिसर में ही रोक लिया गया है।


इमिग्रेशन की कार्रवाई – बाहर निकलने की नहीं दी गई अनुमति

इमिग्रेशन विभाग ने जांच के दौरान जब यात्रियों के वीजा एक्सपायर पाए, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हवाईअड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक अवधेश कुमार ने बताया:

“बिना वीजा या एक्सपायर वीजा के साथ पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में लगातार इस तरह के मामले सामने आए हैं। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.”

सूत्रों के अनुसार, सभी 7 यात्रियों को वापस थाईलैंड भेजा जा सकता है, या फिर नियमों के अनुसार वैकल्पिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


तीन दिनों में 19 विदेशी यात्रियों को रोका गया

पिछले तीन दिनों में कुल 19 विदेशी यात्रियों को बिना वैध वीजा या एक्सपायर वीजा के साथ आने पर एयरपोर्ट पर रोका गया है।
इनमें से:

  • 12 कंबोडियाई यात्री को गुरुवार को रोका गया था।
  • ये सभी एक विशेष चार्टर्ड विमान से कंबोडिया से गया पहुंचे थे।
  • उस विमान से करीब 150 यात्री आए थे, जिनमें 12 के पास वीजा नहीं था।

7 दिनों में कंबोडिया लौटना होगा – दिया गया TLP

कंबोडियाई यात्रियों में 7 महिलाएं और 5 बौद्ध भिक्षु शामिल थे।
चार्टर्ड विमान उसी दिन वापस लौट गया, जिसके कारण गया एयरपोर्ट प्रशासन ने उन्हें Temporary Living Permit (TLP) जारी किया। TLP के अनुसार, इन्हें 7 दिनों के भीतर कंबोडिया लौटना अनिवार्य है।


2-2 लाख रुपये का जुर्माना किया जा सकता है

लगातार ऐसे मामलों के सामने आने के बाद गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा और दस्तावेज़ जांच और अधिक कड़ी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक:

  • एक्सपायर या बिना वीजा वाले यात्रियों पर कम से कम 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • जुर्माना संबंधित एयरलाइंस के माध्यम से वसूला जाएगा।

बोधगया में पर्यटन सीजन के बीच बढ़ी सख्ती

भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया में इन दिनों पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। दुनियाभर से हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक आ रहे हैं, ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने वीजा जांच को और ज्यादा सख्त कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Sumit ZaaDav

    Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…