वायु गुणवत्ता सुधार के लिए पटना में लगे 1.99 लाख पौधे

फ्लाईओवर के नीचे हरियाली, अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण का नया मॉडल

पटना, 16 सितंबर।बढ़ते ट्रैफिक और वायु प्रदूषण से जूझ रहे पटना शहर में पार्क प्रमंडल ने एक अभिनव पहल शुरू की है। शहर के फ्लाईओवरों के नीचे खाली पड़े स्थानों को हरित क्षेत्र में बदलकर न केवल सौंदर्यीकरण किया गया, बल्कि वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में भी ठोस कदम उठाया गया है।

2024-25 में लगे 1.99 लाख पौधे

वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान पटना पार्क प्रमंडल ने कुल 1,99,466 पौधों का वृक्षारोपण और रखरखाव किया है। यह प्रयास पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत लागू किया गया है।

किन-किन जगहों पर हुआ काम

फ्लाईओवरों के नीचे हरित क्षेत्र और सौंदर्यीकरण कार्य चिरैयाटांड़ चौराहा से जीपीओ गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक, बेली रोड, पटेल चौक से हार्डिंग रोड, सरपेन्टाइन नाला, दीघा गोलंबर और कदंबकुआ समेत कई स्थानों पर किया गया।
👉 इन जगहों पर पहले अतिक्रमण और गंदगी की समस्या रहती थी, जिसे अब दूर कर हरियाली से सजाया गया है।

विशेष तकनीक का इस्तेमाल

  • फ्लाईओवर के नीचे सूर्य की रोशनी पहुँचाने के लिए मिट्टी भराई और घेरान निर्माण किया गया।
  • विशेष लैंडस्केपिंग तकनीकों से पौधों को पनपने योग्य माहौल दिया गया।
  • लगातार रख-रखाव और निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

पर्यावरण और सौंदर्य दोनों का लाभ

इस पहल से न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि पटना शहर का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा। लोग अब फ्लाईओवरों के नीचे हरियाली और स्वच्छ वातावरण देख पाएंगे, जो पहले केवल यातायात और गंदगी का प्रतीक थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…

    शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से गर्म — तेजस्वी की गैरमौजूदगी बनी मुख्य बहस

    Share पटना। बिहार विधानमंडल का इस बार का शीतकालीन सत्र भले ही दिनों के लिहाज़ से छोटा रहा हो, लेकिन उसकी राजनीतिक गर्मी किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं दिखी।…