लंदन के बस स्टॉप पर मिली पेंटिंग 186 करोड़ में नीलाम

लंदन बस स्टॉप पर प्लास्टिक के थैले में मिली एक पेंटिंग ने नया नीलामी का रिकॉर्ड बना दिया। यह पेंटिंग इटली के एक चित्रकार टायटियन द्वारा बनाई गई थी। यह पेंटिंग 16वीं सदी की है। इसे टायटियन ने अपने करियर की शुरुआत में ही बनाया था।

दो बार चोरी हुई यह पेंटिंग आखिरकार बस स्टॉप पर एक प्लास्टिक के थैले में टंगी मिली। लंदन में मंगलवार को यह पेंटिंग कुल 186 करोड़ में नीलाम हुई। मिस्र जा रहे जीसस, मैरी और जोसेफ की यह पेंटिंग बनाई गई है। इस पेंटिंग का कैप्शन है – ‘द रेस्ट ऑन द फ्लाइट इनटू इजिप्ट।’ हालांकि इस पेंटिंग का आकार टायटियन के अन्य पेंटिंग की तुलना में काफी कम है। यह 46.2 सेमी चौड़ी और 62.9 सेंटीमीटर लंबी है।

पहले इसे 1809 में नेपोलियन के सैनिकों ने लूटा और पेरिस ले गए। जहां से यह 1815 में वियना वापस आया। इसके बाद निजी संग्रह के तौर पर यह इंग्लैंड पहुंच गया, यहां से 1995 में इसकी चोरी हुई और यह सात साल तक गायब रही। आखिरकार इसे लंदन के बस स्टॉप पर आर्ट डिटेक्टिव चार्ल्स हिल ने खोज निकाला।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के हर जिला मुख्यालय में खुलेगी ओलंपिक अकादमी, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज शुरू; राज्य को IT और टेक्नोलॉजी हब बनाने की तैयारी भी तेज

    Continue reading
    उद्यमियों की सुरक्षा के लिए बिहार में बनेगा BISF, CISF मॉडल पर तैयार होगी नई औद्योगिक सुरक्षा बल; निवेश बढ़ाने की बड़ी तैयारी

    Continue reading