महाराष्ट्र के हिंगोली में निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव हुए शामिल

केन्‍द्रीय मंत्री भूपेन्‍द्र यादव आज महाराष्‍ट्र के हिंगोली जिले के सेलसुरा गांव में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा का उद्देश्‍य केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

 

श्री यादव ने केन्‍द्रीय योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों से कहा कि विकसित भारत संकल्‍प यात्रा सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के नागरिकों के घर तक पहुंचा रही है। उन्‍होंने कहा कि यह यात्रा भावी पीढ़ियों के लिए विकासात्‍मक मार्गदर्शक के रूप में भी कार्य करेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार विधानसभा: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, आज उपाध्यक्ष का चुनाव और अभिभाषण पर चर्चा

    Share पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। पांच दिवसीय सत्र के इस अहम चरण में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ-साथ विधानसभा उपाध्यक्ष…

    बीजेपी विधायक का विवादित वीडियो वायरल, महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल

    Share पटना: बिहार की राजनीति एक बार फिर विवादों में घिर गई है। अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले नेताओं की सूची में अब एक नया नाम…