भारत स्वदेशी तकनीक से बुलेट ट्रेन विकसित करने पर कर रहा काम : रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारत स्वदेशी तकनीक से बुलेट ट्रेन विकसित करने पर काम कर रहा है। वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना, जिसका पहला प्रोजेक्ट अहमदाबाद और मुंबई के बीच निर्माणाधीन है, तकनीकी रूप से बहुत जटिल है और इसे जापान की मदद से क्रियान्वित किया जा रहा है।

बुलेट ट्रेन के लिए समुद्र के करीब 30 मीटर नीचे बन रही है 21 किलोमीटर लंबी टनल

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना एक बहुत ही जटिल और प्रौद्योगिकी गहन परियोजना है। यह प्रोजेक्ट कुल 508 किलोमीटर का है और उसमें से 320 किलोमीटर पर काम चल रहा है। मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में इसके निर्माण कार्य में शुरुआत में देरी हुई थी, लेकिन राज्य में शिंदे और फडणवीस की सरकार आने पर उन्हें तुरंत अनुमति दी गई और महाराष्ट्र में भी अब भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।

प्रोजेक्ट की विशेषता बताते हुए कहा कि समुद्र के करीब 30 मीटर नीचे 21 किलोमीटर लंबी एक टनल बन रही है। यह भारत में समुद्र के नीचे पहली ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट की टनल होगी। उसका काम भी शुरू हो गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में घना कोहरा बना यात्रियों की मुश्किल, कई ट्रेनें रद्द; लंबी दूरी की सेवाएँ प्रभावित
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 2, 2025

    Share भागलपुर, 2 दिसंबर 2025. भागलपुर में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने दैनिक जीवन के साथ-साथ रेलवे परिचालन को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कम…

    Continue reading
    शीतकालीन कोहरे के बीच रेलवे ने कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द — 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा नियमन
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 1, 2025

    Share मालदा/कोलकाता। पूर्व रेलवे, मालदा डिवीजन ने शीतकालीन मौसम 2025–26 के दौरान घने कोहरे की संभावित स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है।…

    Continue reading