भाजपा ने अरूणाचल में 46 सीटें लाकर फिर लहराया भगवा

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां बीजेपी ने जोरदार वापसी की है. बीजेपी ने 60 में से 46 सीटें जीती हैं. अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. 10 सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी.

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. यहां बीजेपी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. बीजेपी को 60 में से 46 सीटें मिली हैं. बीजेपी के अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) को 5, एनसीपी को 3, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 को सीटें मिली हैं.

इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए थे. सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी थी. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Continue reading
    बिहार की जेलों में हाईटेक सुरक्षा: 53 कारागारों में लगाए जाएंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे, 155 करोड़ की योजना मंजूर

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *