बिहार के 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट – पटना, भागलपुर में भी मौसम ने बदली करवट

बिहार में मानसून प्रवेश कर चुका है। लोग झमाझम बारिश का आनंद उठाने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 12 जिलों में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं दक्षिण बिहार के 10 जिले अभी भी लू की चपेट में रहेंगे।

मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार के दिन उत्तर बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। तेज आंधी के साथ, बादल गरजने व बारिश होने की चेतावनी दी है लेकिन दक्षिण बिहार के 10 जिलों को अभी भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजधानी पटना में बीते सोमवार को दिन के समय लोगों को तीखी धूप को सहना पड़ा जबकि शाम होते ही मौसम सुहावना हो गया। हल्की बारिश के साथ ठंडी हवा से लोगों को गर्मी से भारी राहत महसूस हुई।

 

आज यानि मंगलवार को कोसी सीमांचल के अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान में बारिश और वज्रपात की संभावना है। साथ ही सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बांका, भागलपुर, जमुई सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है।

 

बता दें कि पटना सहित दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में मानसून सक्रिय नहीं हुआ है। इस कारण इन इलाकों में मंगलवार को भी गर्मी पड़ने वाली है। इसमें पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, भोजपुर, नालंदा आदि जिले हीट वेव की चपेट में रहेंगे। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

    Read more

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Read more

    Continue reading